Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Adani Group ने सीमेंट उत्पादन क्षमता को अगले पांच साल में दोगुना करने का लक्ष्य रखाः गौतम अडाणी

Adani Group ने सीमेंट उत्पादन क्षमता को अगले पांच साल में दोगुना करने का लक्ष्य रखाः गौतम अडाणी

Adani Group: सीमेंट क्षेत्र में कदम रखने का कारण बताते हुए अडाणी ने कहा कि भारत दुनिया में सीमेंट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: September 19, 2022 12:14 IST
Gautam Adani - India TV Paisa
Photo:ADANI GROUP Gautam Adani

Highlights

  • अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण 6.5 अरब अमेरिकी डॉलर में पूरा
  • देश में सर्वाधिक प्रॉफिटेबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बनने की योजना
  • भारत दुनिया में सीमेंट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, लेकिन प्रति व्यक्ति खपत कम

Adani Group ने सीमेंट उत्पादन क्षमता अगले पांच साल में दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण 6.5 अरब अमेरिकी डॉलर में पूरा करने पर बोलते हुए अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी ने कहा कि उनके समूह ने सीमेंट विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने और देश में सर्वाधिक प्रॉफिटेबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बनने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि जोरदार आर्थिक वृद्धि और सरकार के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के कारण भारत में सीमेंट की मांग में कई गुना वृद्धि होगी। इसके चलते मार्जिन भी महत्वपूर्ण रूप से बढ़ेगा।

दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट विनिर्माता बना अडाणी समूह

अडाणी समूह के संस्थापक और चेयरमैन ने 17 सितंबर को अधिग्रहण के पूरा होने पर एक कार्यक्रम में कहा कि उनका समूह एक बार में ही देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट विनिर्माता बन गया है। अडाणी समूह ने पिछले सप्ताह इन दोनों कंपनियों में होल्सिम की हिस्सेदारी खरीदने का काम पूरा किया। यह सौदा चार महीने में पूरा हुआ। उन्होंने अपने भाषण में कहा, ''इस कारोबार में हमारा प्रवेश ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत आधुनिक दुनिया में सबसे बड़ी आर्थिक वृद्धि के लिए तैयार है।''

उत्पादन क्षमता डबल करने का लक्ष्य

सीमेंट क्षेत्र में कदम रखने का कारण बताते हुए अडाणी ने कहा कि भारत दुनिया में सीमेंट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, लेकिन इसकी प्रति व्यक्ति खपत चीन के 1,600 किलोग्राम की तुलना में सिर्फ 250 किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि भारत में सीमेंट की खपत में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हम अगले 5 वर्षों में मौजूदा 70 मिलियन टन सीमेंट उत्पादन क्षमता को 140 मिलियन टन तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। मेरे आत्मविश्वास की एक बड़ी वजह एसीसी और अंबुजा से हमें मिल रहे नेतृत्व की संयुक्त ताकत है।

भाषण की मुख्य बातें

  • हम दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा कंपनी हैं।
  •  हम वैश्विक हरित हाइड्रोजन की जरूरत को पूरा करने के 70 बिलियन डॉलर की निवेश प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
  • हम 25% यात्री और 40% हवाई कार्गो के साथ देश में सबसे बड़े हवाईअड्डा संचालक हैं ।
  • • हम 30% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में सबसे बड़ी बंदरगाह और लजिस्टिक कंपनी हैं
  • हम वितरण, एलएनजी, एलपीजी, सिटी गैस और पाइप गैस वितरण में भारत की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी हैं। इनमें से प्रत्येक व्यवसाय दो अंकों की दर से बढ़ रहा है।
  • हमने देश के कुछ सबसे बड़े सड़क टेंडर हासिल किए हैं। इस क्षेत्र में भी हम सबसे बड़ा खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर हैं।
  •  हमने कई नए क्षेत्रों में एंट्री की है जिसमें डेटा सेंटर, सुपर ऐप, एयरोस्पेस और रक्षा और पेट्रोकेमिकल शामिल हैं।
  •  हमारा मार्केट कैप अब 260 बिलियन डॉलर हो गया है, जो भारत में किसी भी कंपनी की तुलना में तेजी से बढ़ा है।
  • अब हम देश के दूसरे सबसे बड़े सीमेंट निर्माता हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement