हिंडनबर्ग के झटकों से परेशान अडानी समूह लगातार अपने कर्ज को उतारने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। इसी महीने चार कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाला अडानी समूह एक बार फिर से अपनी हिस्सादारी बेचने की तैयारी कर रही है। इस राशि का इस्तेमाल भी कंपनी अपने कर्जों को उतारने में कर सकते हैं।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, अडानी समूह हाल ही में खरीदी गई अंबुजा सीमेंट की हिस्सेदारी बेचने जा रहा है। अंबुजा सीमेंट की प्रमोटर्स अडानी फैमिली स्पेशल पर्पस व्हीकल्स ने शेयर बिक्री की इजाजत मांगी है। खबर के अनुसार अंबुजा सीमेंट्स में 4.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची जा सकती है। इस हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 45 करोड़ डॉलर हो सकती है।
अडानी ग्रुप ने 2023 में होल्सिम ग्रुप की दो भारतीय कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली थी। यह डील करीब 10.5 अरब डॉलर की थी। होल्सिम ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में अपनी 63.19% और एसीसी में 54.53% हिस्सेदारी अडानी ग्रुप को बेची थी। होल्डरइंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड और इंडीवर ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड स्पेशल पर्पस व्हीकल के जरिए अडानी समूह ने अंबुजा सीमेट्स और एसीसी को खरीदा था। होल्डरइंड के पास अंबुजा सीमेंट्स की 63.18 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं इंडीवर के पास 0.04 फीसदी स्टेक है। प्रमोटर के पास कुल 63.22 फीसदी हिस्सेदारी है।