Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 8-गुना बढ़ गया अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा, कोयला को छोड़कर सभी कारोबारों में हुई जबरदस्त ग्रोथ

Adani Enterprises Q2 Results : 8-गुना बढ़ गया अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा, कोयला को छोड़कर सभी कारोबारों में हुई जबरदस्त ग्रोथ

Adani Enterprises Q2 Results : सौर मॉड्यूल और पवन चक्की विनिर्माण जैसे कारोबार से जुड़ी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लि. का कर-पूर्व लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 1,121 करोड़ रुपये रहा। जबकि हवाई अड्डा कारोबार में यह 31 प्रतिशत बढ़कर 744 करोड़ रुपये रहा।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Oct 29, 2024 19:31 IST, Updated : Oct 29, 2024 19:31 IST
अडानी एंटरप्राइजेज...
Photo:FILE अडानी एंटरप्राइजेज रिजल्ट

Adani Enterprises Q2 Results : अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में आठ गुना होकर 1,741 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 228 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। अडानी एंटरप्राइजेज की कर पूर्व आय 46 प्रतिशत बढ़कर 4,354 करोड़ रुपये जबकि आमदनी 15 प्रतिशत बढ़कर 23,196 करोड़ रुपये रही। कंपनी का कोयला को छोड़कर अन्य सभी मुख्य कारोबार में लाभ और कारोबार दोनों बढ़े हैं।

इन कारोबारों में भी बढ़ा प्रॉफिट

सौर मॉड्यूल और पवन चक्की विनिर्माण जैसे कारोबार से जुड़ी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लि. का कर-पूर्व लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 1,121 करोड़ रुपये रहा। जबकि हवाई अड्डा कारोबार में यह 31 प्रतिशत बढ़कर 744 करोड़ रुपये रहा। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने बयान में कहा, ‘‘अडानी एंटरप्राइजेज लि. (AEL) ने लॉजिस्टिक, ऊर्जा बदलाव और अन्य संबंधित क्षेत्रों में निवेश पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखा है जो देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं।

बढ़ गया कर्ज

छमाही आधार पर रिकॉर्ड प्रदर्शन की अगुवाई अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लि. (एएनआईएल) और अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. (एएएचएल) ने क्षमता वृद्धि और परिसंपत्ति उपयोग के जरिये की है।’’ हालांकि, कंपनी पर कर्ज सितंबर तिमाही में 52 प्रतिशत बढ़कर 63,855 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 50,124 करोड़ रुपये था।

शेयर में तेजी

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर आज 1.46 फीसदी या 41 रुपये की बढ़त के साथ 2841.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3,27,954.68 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement