Sunday, September 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का वैल्यूएशन 18 अरब डॉलर के पार निकला, PAT में सालाना इतनी वृद्धि की उम्मीद

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का वैल्यूएशन 18 अरब डॉलर के पार निकला, PAT में सालाना इतनी वृद्धि की उम्मीद

कंपनी का मानना ​​है कि एईएसएल अमेरिका, यूरोप या एशिया में किसी भी अन्य सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली यूटिलिटी/ऊर्जा कंपनी के विपरीत वृद्धि प्रदान करती है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: September 22, 2024 15:38 IST
Adani Energy Solutions- India TV Paisa
Photo:FILE अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस

अदाणी ग्रुप की पावर ट्रांसमिशन यूनिट अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) का वैल्यूएशन बढ़कर 18.5 अरब डॉलर हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मजबूत कारोबारी वृद्धि के कारण अगले तीन वर्षों में कंपनी के कर-पूर्व लाभ (PAT) में 29 प्रतिशत की सालाना वृद्धि होने का अनुमान है। एईएसएल के पास विविधीकृत पोर्टफोलियो है जिसमें ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के अलावा स्मार्ट मीटरिंग कारोबार शामिल है। वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी कैंटर फिट्जगेराल्ड की रिपोर्ट में कहा गया, “एईएसएल का उद्यम मूल्य 18.5 अरब डॉलर है। हमारा मानना ​​है कि AESL भारत में तेजी से बढ़ते ऊर्जा बाजारों में निवेश करने का एक बहुत ही आकर्षक तरीका है।”

रेवन्यू 20% सालाना की दर से बढ़ेगा 

कंपनी का मानना ​​है कि एईएसएल अमेरिका, यूरोप या एशिया में किसी भी अन्य सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली यूटिलिटी/ऊर्जा कंपनी के विपरीत वृद्धि प्रदान करती है। ‘‘हमारा अनुमान है कि पिछले वित्त वर्ष (2023-24) से वित्त वर्ष (2026-27) तक कंपनी का कुल राजस्व औसतन 20 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ेगा और समायोजित ब्याज, कर मूल्यह्रास और परिशोधन पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) 28.8 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ेगा।’’ इसकी तुलना में, अन्य प्रतिस्पर्धियों का राजस्व कम एकल अंक में तथा ईबीआईटीडीए मध्यम एकल अंक में बढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, एईएसएल अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी तेजी से बढ़ रही है और उनका मानना ​​है कि एईएसएल एक अधिक विविधीकृत कारोबार है। 

शेयर का भाव 1,008 रुपये 

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर का मौजूदा भाव 1,008 रुपये है। शुक्रवार को शेयर 2.96% यानी 29 रुपये उछला था। वहीं, अगर छह महीने का चार्ट देखें तो शेयर ने मामूली निगेटिव रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में कंपनी का रेवन्यू और लाभ बढ़ता है तो इसका असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिलेगा। शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement