Ice Cream Parlour business: भारत में जल्द ही गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है, वहीं गर्मियां आते ही ठंडी चीजों की मांग तेजी से बढ़ जाती है। दूसरी ओर गर्मियों के सीजन में सबसे अधिक मांग आइसक्रीम की रहती है, जहां बच्चा हो या बड़ा सभी इसे बड़े चाव के साथ खाते हैं, क्योंकि यह सबको राहत देती है। अगर आप इस समय किसी नए बिजनेस को शुरू करने का सोच रहे हैं लेकिन बहुत ज्यादा पैसा न होने की वजह से आगे की योजना बढ़ नहीं पा रही है तो आप गर्मियों में आइसक्रीम पार्लर को शुरू कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं शुरू
आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस गर्मियों में आपको अधिक मुनाफा देगा, इसके साथ ही यह बिजेनस पूरे साल चलता है, क्योंकि शादी-विवाह, बर्थडे-पार्टी, इवेंट आदि में आइसक्रीम का चलन तेजी से बढ़ा है। दूसरी ओर इसे शुरू करने के लिए आपको मात्र 52 हजार रुपये की जरूरत है, जिसके बाद सरकार की मदद से आप इसे बेहतरी के साथ शुरू कर पायेंगे।
सरकार के जरिये आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस ऐसे कर सकते हैं शुरू
बता दें कि सरकार की एक खास स्कीम के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने आइसक्रीम पार्लर बिजनेस को लेकर एक खास योजना तैयार की है। जिसके तहत आइसक्रीम पार्लर का पूरा बिजनेस 5,24000 रुपये में स्टार्ट हो जाएगा, वहीं इस फंड में सरकार ने स्थान से लगाकर इक्विपमेंट की व्यवस्था अच्छे से की है। वहीं इस फंड के 2 लाख रुपये बिल्डिंग शेड बनाने में खर्च होंगे, साथ ही 1,90000 रुपये के इससे जुड़े इक्विपमेंट पर खर्च होंगे। बात करें बाकी बचे पैसों की तो आपके 1,34000 रुपये वर्किंग कैपिटल पर खर्च किये जायेंगे।
आइसक्रीम पार्लर बिजनेस के लिए यह मदद करेगी सरकार
बता दें कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत आइसक्रीम पार्लर शुरु करने के लिए बेहतर लोन दिया जा रहा है, जहां आप इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं, यानी कि आपको इस बिजनेस को शुरू करना है तो सरकार आपको 90 % फीसद की रकम लोन के माध्यम से देगी। दूसरी ओर आइसक्रीम पार्लर बिजनेस शुरू करने की पूरी लागत 5,24000 रुपए है, ऐसे में आपको अगर 90 % फीसद का लोन मिल जायेगा तो आपको अपनी जेब से सिर्फ 52 हजार रुपये ही खर्च करने होंगे।