ITR Alert: रिटर्न भरते समय टैक्स घटाने के लिए इन 4 कटौतियों का दावा करना बिल्कुल न भूलें, होगी बड़ी बचत
बिज़नेस | 20 Jul 2024, 12:04 PMइक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) म्यूचुअल फंड हैं जो इक्विटी में निवेश करते हैं और इनकी लॉक-इन अवधि तीन साल की होती है। आप इनमें निवेश कर सकते हैं और धारा 80सी के तहत कर कटौती का दावा कर सकते हैं।