एअर इंडिया के साथ विलय से पहले विस्तारा VRS लाई, इस तरीख तक आवेदन कर सकेंगे कर्मचारी
बिज़नेस | 30 Jul 2024, 2:11 PMवीआरएस उन लोगों के लिए है जिन्होंने एयरलाइन में पांच साल की सेवा पूरी कर ली है, जबकि वीएसएस उन कर्मचारियों के लिए है जिन्होंने एयरलाइन में अभी पांच साल की सेवा पूरी नहीं की है।