Highlights
- केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होना तय माना जा रहा है
- इस बार करीब चार फीसदी का इजाफा हो सकता है
- सरकार साल में दो बार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करती है
DA Hike: देश में महंगाई के आंकड़े फिलहाल घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। आटा दाल से लेकर पेट्रोल और गैस के दाम अपने चरम पर हैं। लेकिन यदि आप केंद्र सरकार के विभाग में काम करते हैं या पेंशन भोगी हैं तो आपको जल्द अच्छी खबर मिलने वाली है। महंगाई की उच्च दर को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होना तय माना जा रहा ह। इजाफा कितना होगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जानकारों की मानें तो इस बार करीब चार फीसदी का इजाफा हो सकता है। संभव हुआ तो यह इजाफा इससे भी अधिक हो सकता है।
सरकार दो बार करती है भत्ते की समीक्षा
दरअसल महंगाई भत्ते में वृद्धि के ये कयास देश भर में महंगाई के ताजा आंकड़े यानी AICPI इंडेक्स को देखकर लगाए जा रहे हैं। सरकार साल में दो बार यानि एक बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करती है। यह वृद्धि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर तय होती है। सरकार ने जनवरी में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस इजाफे से यह 34 फीसदी हो गया था।
1.16 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स को फायदा
केंद्र सरकार इस समय 1.16 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स को सैलरी और पेंशन देती है। यदि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 4 फीसदी डीए का तोेहफा देती है तो मौजूदा 34 फीसदी से बढ़कर डीए व डीआर 38 फीसदी पहुंच जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की घोषणा अगस्त महीने में हो सकती है।
अन्य भत्तों में भी हो सकता है इजाफा
डीए बढ़ने से कर्मचारियों के ट्रांसपोर्ट अलाउंस और सिटी अलाउंस में भी बदलाव होता है। ऐसे में यदि डीए बढ़ता है तो कर्मचारियों के अन्य भत्ते भी बढ़ जाएंगे। दूसरी ओर डीए बढ़ने से कर्मचारी के पीएफ और ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन में भी इजाफा होता है। इसकी वजह यह है कि यह कर्मचारी की बेसिक सैलरी और डीए से कटता है।