SBI ने पेश किया शानदार रिजल्ट, बैंक का मुनाफा बढ़कर 17,035 करोड़ हुआ, NPA घटकर रह गया इतना
बिज़नेस | 03 Aug 2024, 3:22 PMबोर्ड ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान घरेलू और/या विदेशी निवेशकों को 25,000 करोड़ रुपये तक के बेसल-3 अनुरूप अतिरिक्त टियर-1 बांड और टियर-2 बांड जारी करके रुपये या डॉलर में धन जुटाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी।