फोकस्ड म्यूचुअल फंड का ऐसेट बेस 31% बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये पर, पिछले साल 60% तक दिया रिटर्न
बिज़नेस | 12 Aug 2024, 7:59 AMइंडस्ट्री के डाटा के मुताबिक इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड फंड, महिंद्रा मनुलाइफ फोकस्ड फंड, जेएम फोकस्ड फंड और एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड जैसे कुछ फोकस्ड फंड्स ने पिछले साल 40-60 प्रतिशत तक का भारी-भरकम रिटर्न दिया है।