Food Safety : खाने की चीजों में माइक्रोप्लास्टिक को लेकर चिंतित है FSSAI, इससे निपटने को शुरू किया प्रोजेक्ट
बिज़नेस | 18 Aug 2024, 6:03 PMइस प्रोजेक्ट का मकसद विभिन्न खाद्य उत्पादों में माइक्रो और नैनो प्लास्टिक का पता लगाने के लिए विश्लेषणात्मक तरीकों को विकसित करना और उन्हें मान्यता देना है। प्रोजेक्ट के तहत भारत में माइक्रो और नैनो प्लास्टिक मिलावट के जोखिम स्तर का आकलन भी किया जाएगा।