Air India Express ने इस शहर से शुरू की डेली फ्लाइट, दिल्ली-कोलकाता और ये शहर भी है लिंक्ड, जानें डिटेल
बिज़नेस | 02 Sep 2024, 8:04 AMएयर इंडिया एक्सप्रेस एमबीबी एयरपोर्ट से अपनी विमान सेवा शुरू करने वाली चौथी एयरलाइन कंपनी बन गई है। यात्रियों को दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता तक आने-जाने के लिए सस्ती दरों का विकल्प चुनने की सुविधा मिलेगी।