Highlights
- स्पेक्ट्रम नीलामी जुलाई 26 जुलाई, 2022 को शुरू होगी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय हुआ
- सरकार 20 वर्ष की वैधता वाले कुल 72,097. 85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी
5G Spectrum Auction: देश में 5जी सेवा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की मंजूरी दे दी। इसके तहत 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी जुलाई महीने के अंत तक की जाएगी। आइए, जानते हैं कि 5जी आने से आपकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही, यह आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर सेक्टर आदि में कैसे अहम बदलाव लाने का काम करेगा।