फार्मा-मेडिकल डिवाइस पीएलआई योजना के तहत 2 साल में 50 नए प्लांट लगेंगे, जानें डिटेल
बिज़नेस | 26 Sep 2024, 1:21 PMभारतीय फार्मा उद्योग ने थोक दवाओं में व्यापार संतुलन हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष देश में उत्पादित दवा और फार्मा का 50 प्रतिशत से अधिक मात्रा और मूल्य दोनों में निर्यात किया गया था।