ऑल टाइम हाई पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, फेड रेट कट का है असर, जानिए कितना बढ़ा हमारा खजाना
बिज़नेस | 28 Sep 2024, 11:34 AMदेश के स्वर्ण भंडार में 726 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। इससे यह 63.613 अरब डॉलर का हो गया। जबकि 13 सितंबर के आंकड़े में यह 62.887 अरब डॉलर का था। सोना भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है।