UP Investors Summit में मुकेश अंबानी का ऐलान, 75,000 करोड़ के निवेश से पैदा होंगे 1 लाख रोजगार
बिज़नेस | 10 Feb 2023, 12:56 PMMukesh Ambani UP Investors Summit अंबानी ने कहा कि जब हम आखिरी बार 2018 में समिट में गए थे, तब रिलायंस उत्तर प्रदेश में अपनी यात्रा की शुरुआत ही कर रहा था और हमने योगी जी से वादा किया था कि रिलायंस उत्तर प्रदेश का एक विश्वसनीय भागीदार होगा। कंपनी उस दिन से अब तक उत्तर प्रदेश में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।