दूरसंचार कंपनियों ने ट्राई से OTT प्लेटफॉर्म पर सख्ती की सिफारिश की, जल्द कानून लाने की मांग रखी
बिज़नेस | 15 Feb 2023, 11:32 PMसूत्रों ने बताया कि दूरसंचार परिचालकों ने एकमत होकर ‘समान सेवा-समान कानून’ पर जोर दिया और कहा कि दूरसंचार कंपनियों के समान सेवाएं देने वाली ओटीटी कंपनियों पर भी वैसे ही नियम लागू होने चाहिए जैसे उनपर लागू हैं।