अमेरिकी बैंकों के विफल होने का भारत में होगा असर, मूडीज की बात सुनकर आपका भी मूड हो जाएगा अच्छा
बिज़नेस | 14 Mar 2023, 7:48 PMमूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को यह कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के ज्यादातर वित्तीय संस्थानों का अमेरिका के विफल बैंकों से कोई सरोकार नहीं है और सिलिकॉन वैली बैंक की तरह वे ऋण प्रतिभूति होल्डिंग को लेकर जोखिम में भी नहीं हैं।