खुशखबरी: ट्रेन के AC-3 डिब्बे का सफर आज से हुआ सस्ता, रिजर्वेशन करवाने वालों के पैसे होंगे वापस
बिज़नेस | 22 Mar 2023, 8:31 AMरेलवे बोर्ड के अनुसार पिछले साल ऐसी इकोनॉमी क्लास के किराये में वृ़द्धि की गई थी। लेकिन अब रेल बोर्ड ने पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया है। ऐसे में एसी थ्री इकोनॉमी कोच का किराया सामान्य एसी थ्री क्लास के किराये से कम हो जाएगा।