Hyatt भारत में अपने होटल्स की संख्या को करेगी दोगुना, ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में मौजूद मौकों का उठाएगी फायदा
बिज़नेस | 27 Oct 2024, 11:37 PMवर्तमान में हयात होटल्स के पास दक्षिण-पश्चिम एशिया में नौ अलग-अलग ब्रांड में 52 होटल हैं (भारत में 50 और नेपाल में दो)। कंपनी हयात के पोर्टफोलियो से अतिरिक्त वैश्विक ब्रांड को भारत में पेश करने के अवसरों की सक्रिय रूप से तलाश कर रही है।