Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Silver Price Today: चांदी की कीमत में भयानक गिरावट, चेक करें आज का ताजा भाव

Silver Price Today: चांदी की कीमत में भयानक गिरावट, चेक करें आज का ताजा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.15 प्रतिशत गिरकर 30.51 डॉलर प्रति औंस पर रही। कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 656 रुपये की गिरावट के साथ 87,024 रुपये प्रति किलो हो गई।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 28, 2024 20:25 IST, Updated : Nov 28, 2024 20:26 IST
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी गिरा चांदी का भाव
Photo:FREEPIK मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी गिरा चांदी का भाव

स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की बिकवाली से गुरुवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 4900 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 90,900 रुपये प्रति किलो पर आ गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने चांदी के भाव से जुड़ी ताजा कीमतों की जानकारी साझा की है। इसके अलावा, आभूषण विक्रेताओं और सिक्का विनिर्माताओं की कमजोर मांग की वजह से भी चांदी की कीमत में ये गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले, 4 नवंबर को चांदी में 4600 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। 

बुधवार को चांदी की कीमतों में दर्ज की थी जबरदस्त तेजी

बताते चलें कि बुधवार को ही चांदी में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी देखी गई थी। बुधवार को दिल्ली में चांदी की कीमत 5200 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 95,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। बुधवार की इस तेजी के साथ चांदी की कीमत दिल्ली में दो हफ्ते के अंतराल के बाद 95,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क योजनाओं के आर्थिक संभावनाओं पर प्रभाव और फेडरल रिजर्व (फेड) की ब्याज दर के परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता के बीच विदेशों में मजबूत रुख के अनुरूप यहां कारोबारी धारणा कमजोर हुई है।

कॉमेक्स पर भी चांदी वायदा की कीमतों में गिरावट

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.15 प्रतिशत गिरकर 30.51 डॉलर प्रति औंस पर रही। कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 656 रुपये की गिरावट के साथ 87,024 रुपये प्रति किलो हो गई। 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी गिरा चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 656 रुपये यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87,024 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 9,771 लॉट का कारोबार हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली होने से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29.88 डॉलर प्रति औंस हो गई।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement