इंडिगो ने एयरबस से 500 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया, एयर इंडिया को पीछे छोड़ा
बिज़नेस | 19 Jun 2023, 8:46 PMइंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘वर्ष 2030 से लेकर 2035 की अवधि के लिए किए गए 500 अतिरिक्त विमानों के पक्के ऑर्डर के साथ ही एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब 1,000 विमान हो चुके हैं।