24ct gold price today : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की हाजिर कीमत (Gold Price Today) 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। हालांकि, चांदी का हाजिर भाव (Silver Price Today) 400 रुपये की गिरावट के साथ 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। बीते कारोबारी सत्र में यह 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोना (24 कैरेट) 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार कर रहा है।’’
वायदा बाजार में सोना-चांदी
घरेलू वायदा बाजार की बात करें, तो मंगलवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.29 फीसदी या 179 रुपये की बढ़त के साथ 62,328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.14 फीसदी या 95 रुपये की बढ़त के साथ 69,525 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,034 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। जबकि पिछले कारोबार में यह भाव 2,031 डॉलर प्रति औंस था। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,034 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से तीन डॉलर अधिक है। वहीं, चांदी 22.65 डॉलर प्रति औंस पर थी। यह पिछले बंद भाव 22.75 डॉलर प्रति औंस से मामूली गिरावट है।
क्या रहा रुख
गांधी ने कहा, ‘‘मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ। अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट ने सोने की कीमतों को समर्थन प्रदान किया। जबकि इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम की उम्मीदों से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में इसकी मांग प्रभावित हुई।’’