SBI Mutual Fund इंडसइंड बैंक में खरीदेगा 9.99% हिस्सेदारी, आरबीआई ने दी हरी झंडी, पढ़ें डिटेल
बिज़नेस | 12 Oct 2023, 8:55 AMएसबीआई एमएफ (SBI MF) द्वारा आरबीआई को दिए गए एप्लीकेशन के संदर्भ में मंजूरी दी गई है। इस अधिग्रहण से कंपनी को बैंक में 9.99 प्रतिशत वोटिंग अधिकार भी रखने की परमिशन मिल जाएगी।