UCO Bank कस्टमर्स के अकाउंट्स में अचानक जमा ₹820 करोड़ का मामला गरमाया, सीबीआई कर रही अब मामले की जांच
बिज़नेस | 06 Dec 2023, 11:07 PMजो पैसा खातों में डाले गए, उसमें सबसे ज्यादा राजस्थान स्थित अकाउंट्स में डाले गए। राजस्थान की 230 शाखाओं और 28,000 खातों में तीन दिन में 7.50 लाख ट्रांजैक्शन किए गए। इन खातों में 760 करोड़ रुपये डाले गए थे।