Amazon के मालिक जेफ बेजोस ला रहे 350 करोड़ की घड़ी, Watch की खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान
बिज़नेस | 18 Dec 2023, 11:46 AMद क्लॉक को देखने के लिए आपको किसी भी तीर्थयात्रा की तरह भोर में शुरुआत करनी होगी। इसके आंतरिक गियर तक पहुंचने के लिए एक दिन की पैदल यात्रा की जरूरत होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि घड़ी (क्लॉक) को फ्री में देखा जा सकेगा, लेकिन घड़ी की अखंडता और रहस्य को बनाए रखने के लिए विजिटर्स की संख्या सीमित होगी।