Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SpiceJet Airline को लगा झटका, 2 सीनियर अधिकारियों ने इस्तीफा दिया, शेयर में बड़ी गिरावट

SpiceJet Airline को लगा झटका, 2 सीनियर अधिकारियों ने इस्तीफा दिया, शेयर में बड़ी गिरावट

SpiceJet Share Price : स्पाइसजेट की चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरुण कश्यप ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये दोनों अधिकारी मिलकर एक नया चार्टर एयरलाइन बिजनस शुरू करेंगे।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: March 12, 2024 11:24 IST
स्पाइसजेट शेयर प्राइस- India TV Paisa
Photo:REUTERS स्पाइसजेट शेयर प्राइस

SpiceJet Share Price : नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट एयरलाइन को झटका लगा है। एयरलाइन के दो सीनियर अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। स्पाइसजेट की चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरुण कश्यप ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये दोनों अधिकारी मिलकर एक नया चार्टर एयरलाइन बिजनस शुरू करेंगे। अक्टूबर 2023 में इन दोनों के लाइफ पार्टनर्स द्वारा मिलकर सिरियस इंडिया एयरलाइन्स नाम से एक नई कंपनी बनाने की खबरें सोशल मीडिया पर आई थीं।  तब स्पाइसजेट ने कहा था कि सीरियस एयरलाइन स्पाइसजेट के कंसेंट के बिना आगे कुछ नहीं करेगी। अभी ये दोनों अधिकारी स्पाइसजेट में नोटिस पीरियड पर हैं, जो 31 मार्च को खत्म होगा। 

पहले भी कंपनी छोड़ चुके हैं अरुण कश्यप

अरुण कश्यप इससे पहले भी साल 2022 में स्पाइसजेट छोड़ चुके हैं। उन्होंने एयर इंडिया में चीफ ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर की पोस्ट जॉइन की थी। लेकिन एक साल बाद ही वे एयर इंडिया को छोड़कर स्पाइसजेट में शामिल हो गए थे। कश्यप को जेट एयरवेज और ओमान एयर में काम करने का भी अनुभव है।

शेयर में आई बड़ी गिरावट

दो सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे की खबर के चलते स्पाइसजेट के शेयर में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट का शेयर 6.82 फीसदी या 4.13 रुपये गिरकर 56.45 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 3,859.67 करोड़ रुपये रह गया है। स्पाइसजेट का शेयर (SpiceJet Share Price) पिछले एक महीने में 11.99% गिरा है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में इसने 41.66% और एक साल में 66.28% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई 77.50 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 22.65 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement