Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देशभर की 2.25 लाख ग्राम पंचायतों ने OSR के रूप में जुटाए कुल 5,118 करोड़ रुपये, गुजरात टॉप पर

देशभर की 2.25 लाख ग्राम पंचायतों ने OSR के रूप में जुटाए कुल 5,118 करोड़ रुपये, गुजरात टॉप पर

गुजरात ने सबसे अधिक 829.75 करोड़ रुपये ओएसआर के रूप में जमा किये। केरल 802.95 करोड़ रुपये जमा करके दूसरे स्थान पर रहा। आंध्र प्रदेश ने 791.93 करोड़ रुपये, कर्नाटक ने 627.56 करोड़ रुपये, तमिलनाडु ने 516.3 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल ने 435.17 करोड़ रुपये जमा किये।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: November 16, 2024 16:08 IST
ग्राम पंचायत- India TV Paisa
Photo:FILE ग्राम पंचायत

ग्रामीण स्थानीय निकायों का अपना औसत राजस्व 2017 से 2022 के बीच केवल 59 रुपये प्रति व्यक्ति रहा है। इसके साथ ही पंचायतों के लिए अपने स्रोत से प्राप्त राजस्व (ओएसआर) कम बना हुआ है। पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार, 2017 से 2022 के बीच इन ग्रामीण निकायों को अधिक वित्तीय आजादी देने के लिए ओएसआर को बढ़ाने पर जोर दिया गया। हालांकि, मंत्रालय द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार 2017 से 2022 के बीच पंचायतों ने ओएसआर के रूप में केवल 5,118.98 करोड़ रुपये ही जुटाए। यह राशि देश भर में 2.25 लाख ग्राम पंचायतों के लिए पांच साल की अवधि में प्रति व्यक्ति 59 रुपये और प्रति पंचायत 2.27 लाख रुपये है।

गुजरात टॉप पर

राज्यों में गुजरात ने सबसे अधिक 829.75 करोड़ रुपये ओएसआर के रूप में जमा किये। केरल 802.95 करोड़ रुपये जमा करके दूसरे स्थान पर रहा। आंध्र प्रदेश ने 791.93 करोड़ रुपये, कर्नाटक ने 627.56 करोड़ रुपये, तमिलनाडु ने 516.3 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल ने 435.17 करोड़ रुपये जमा किये। प्रति व्यक्ति ओएसआर के लिहाज से गोवा 1,635 रुपये के साथ सूची में सबसे ऊपर है और उसके बाद पुडुचेरी (757 रुपये) का स्थान है।

मेरी पंचायत ऐप से मिलेगी जानकारी

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी ग्राम पंचायत को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कितना पैसा मिला है, तो आप यह जानकारी मेरी पंचायत ऐप पर जान सकते हैं। आप यहां जान सकते हैं कि कितना पैसा आया और कितना विकास कार्य में लगाया गया। इससे आप जान पाएंगे कि आपकी ग्राम पंचायत ने पैसों का कैसे उपयोग किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement