DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 4% बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानें कब खाते में आएगा पैसा
बिज़नेस | 15 Feb 2024, 7:47 AMआइए एक केंद्र सरकार के कर्मचारी का उदाहरण लें, जिसे प्रति माह 53,500 रुपये का मूल वेतन मिलता है। 46% पर उनका महंगाई भत्ता 24,610 रुपये था। अब, अगर DA 50% हो जाता है, तो उनका DA बढ़कर 26,750 रुपये हो जाएगा।