‘लकीर के फकीर' ना बनें नियामक, ना हों जरूरत से ज्यादा सतर्क, उदय कोटक ने क्यों कहा ऐसा?
बिज़नेस | 21 Feb 2024, 11:25 PMकोटक ने कहा कि 2047 तक 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए वृद्धि दर 7.5 से 8.0 प्रतिशत होनी चाहिए। दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (IBC) के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कानून है।