WTO की बैठक में भारत किसानों, मछुआरों के हितों की रक्षा पर जोर देगा, इस देश का विरोध भी करेगा
बिज़नेस | 25 Feb 2024, 2:41 PMडब्ल्यूटीओ के 164 सदस्य देशों के व्यापार मंत्री लाल सागर संकट, यूक्रेन-रूस युद्ध और इजराइल-हमास संघर्ष के कारण अनिश्चित वैश्विक आर्थिक हालात की पृष्ठभूमि में बैठक कर रहे हैं। भारत बैठक में अपने हितों के मुद्दों को पूरी ताकत के साथ उठाएगा।