गर्मी की छुट्टियों में बहुत सारे लोग अपने घर जाते हैं। इसको देखते हुए रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे ने 26 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें यूपी और बिहार राज्यों के लिए विशेष रूप से चलाई जाएगी। अगर आप इन ट्रेनों में अपना टिकट बुक कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक साइट पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं। आइए, जानते हैं कि रेलवे कौन-कौन सी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है।
आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी दी
Central Railway ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी दी है कि वह गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए मुंबई और यूपी, बिहार के विभिन्न गंतव्यों के बीच 156 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है। सेंट्रेल रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एलटीटी-बनारस साप्ताहिक स्पेशल 01053 साप्ताहिक स्पेशल 03.04.2024 से 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी। वहीं, 01054 साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 04.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 20.30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, जियोनाथपुर और वाराणसी स्टेशन पर रुकेगी। इसमें एसी फर्स्ट क्लास, एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास,सेकेंड सीटिंग चेयर कार की सुविधा मिलेगी।
बिहार के लिए भी कई स्पेशल ट्रेनें
दी गई जानकारी के मुताबिक, एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 01409 01.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01410 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 02.04.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा में रुकेगी। टिकटें सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वहीं, एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल 01043 04.04.2024 से 27.06.2024 (13 यात्राएं) तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 01044 साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 05.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ये गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में रुकेगी।
प्रयागराज के लिए भी स्पेशल ट्रेन
एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक स्पेशल 01045 09.04.2024 से 02.07.2024तक प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। 01046 एसी साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 10.04.2024 से 03.07.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 18.50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ये ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर में रुकेगी।
एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 05.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01124 साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 06.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।