सोने का भाव एक दिन बाद ही चढ़कर उतरा! आज हो गया इतना सस्ता, भाव देखकर हो जाएंगे खुश
बिज़नेस | 22 Mar 2024, 7:04 PMएचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 66,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले दिन से 875 रुपये कम है।" विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स पर सोना हाजिर पिछले दिन के स्तर से 35 डॉलर नीचे 2,167 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।