सरकार को FY24 में मिला ₹63,000 करोड़ का डिविडेंड, अनुमान से 26% ज्यादा, जानिए कितना है इन्वेस्टमेंट
बिज़नेस | 31 Mar 2024, 1:39 PMसरकार को मार्च में ओएनजीसी (2,964 करोड़ रुपये), कोल इंडिया (2,043 करोड़ रुपये), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (2,149 करोड़ रुपये), एनएमडीसी (1,024 करोड़ रुपये), एचएएल (1,054 करोड़ रुपये) और गेल (1,863 करोड़ रुपये) से अच्छी लाभांश राशि की किस्तें प्राप्त हुईं।