भारत में बढ़ रहा कोयला आयात, फरवरी में कोल इम्पोर्ट में हुई 13 प्रतिशत की बढ़त
बिज़नेस | 08 Apr 2024, 7:18 AMपिछले वित्त वर्ष की फरवरी में देश का कोयला आयात बढ़कर 2.16 करोड़ टन हो गया है। वहीं, भारत द्वारा अप्रैल से लेकर फरवरी तक 88.07 करोड़ टन कोयले का प्रोडक्शन किया गया है।