घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर, इस साल कीमतों में आ सकती है नरमी
बिज़नेस | 23 Apr 2024, 4:22 PMProperty News : उच्च तुलनात्मक आधार के कारण आवास की मांग और कीमत में चालू वित्त वर्ष में नरमी आ सकती है। वित्त वर्ष 2023-24 के आखिर में कीमतें सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ी हैं।