गौतम अडानी को 1 ही दिन में हुआ ₹22,000 करोड़ का नुकसान, अमीरों की रैंकिंग में आ गए नीचे, मुकेश अंबानी को भी घाटा
बिज़नेस | 07 May 2024, 9:06 AMGautam Adani net worth : अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी। बीएसई पर यह शेयर 3.95 फीसदी या 118.15 रुपये की गिरावट के साथ 2875.15 रुपये पर बंद हुआ।