हार्ट और डायबिटीज की दवा सहित कई जरूरी मेडिसिन के दाम घटे, सरकार ने कीमतों में की कटौती
बिज़नेस | 17 May 2024, 10:41 AMब्लडप्रेशर घटाने वाली दवा हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड की गोलियां अब 11.07 रुपये की जगह 10.45 रुपये में मिलेंगी। इसी तरह, डेपाग्लिफ्लोजिन मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड की कीमत एक गोली के लिए 16 रुपये तय की गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 30 रुपये थी।