Tata Motors की सब्सिडियरी कंपनियों ने Bajaj Finance से मिलाया हाथ, जानिए क्या होने वाला है फायदा
बिज़नेस | 20 May 2024, 3:01 PMशुक्रवार को बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 0.76 फीसदी या 7.20 रुपये की बढ़त के साथ 952.95 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, बजाज फाइनेंस का शेयर 0.10 फीसदी या 6.90 रुपये की बढ़त के साथ 6735.05 रुपये पर बंद हुआ था।