बैन हटने के बाद भारत ने किया 45,000 टन से ज्यादा प्याज का एक्सपोर्ट, इन देशों को गया सबसे ज्यादा
बिज़नेस | 22 May 2024, 6:55 PMसरकार की तरफ से कहा गया है कि इस साल अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से जून से प्याज सहित खरीफ (ग्रीष्मकालीन) फसलों की बेहतर बुवाई सुनिश्चित होगी। सरकार ने चुनाव के दौरान प्याज की कीमतें कम रखने के लिए 4 मई को प्रतिबंध हटा दिया था।