देश में गेहूं की नहीं है कोई कमी, कीमत पर नहीं पड़ेगा दबाव, जानें आयात शुल्क पर सरकार ने क्या कहा
बिज़नेस | 14 Jun 2024, 8:59 AMभारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने चालू विपणन सत्र के दौरान 11 जून तक लगभग 266 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं की खरीद की है। गेहूं का स्टॉक कभी भी तिमाही बफर स्टॉक मानदंडों से नीचे नहीं गया है।