नई दिल्ली। औषधि कंपनी जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) को टिजानीडाइन हाइड्रोक्लोराइड कैपसूल को अमेरिका बाजार में बिक्री के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिल गई है। इस दवा का उपयोग मांसपेशी की थकान दूर करने में किया जाता है।
जाइडस कैडिला ने आज एक नियामकीय सूचना में कहा,
कंपनी को अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) से टिजानीडाइन हाइड्रोक्लोराइड कैपसूल के विपणन की मंजूरी मिल गई है। यह 2एमजी, 4एमजी और 6एमजी में उपलब्ध होगा।
- इस दवा का उत्पादन समूह की अहमदाबाद स्थित सेज में स्थित विनिर्माण इकाई में किया जाएगा।
डिशमैन फार्मा की बावल इकाई में लगी आग
औषधि कंपनी डिशमैन फार्मास्युटिकल्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की बावल संयंत्र की एक इकाई में आग लग गई। अहमदाबाद के समीप स्थित इस कारखाने में आग मंगलवार देर शाम लगी।
- कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, बावल संयंत्र की एक इकाई (संख्या सात) में मंगलवार देर रात आग लग गई।
- आग पर काबू पा लिया गया है। लोगों की सुरक्षा प्राथमिक चिंता है और उसे हासिल किया गया है।
डिशमैन फार्मास्युटिकल्स एंड केमिकल्स के अनुसार,
आग का कोई बड़ा वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ा है। कंपनी के पास संपत्ति को नुकसान के लिए बीमा पॉलिसी है। संयंत्र की एक इकाई में लगी आग से कंपनी के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।