Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जुआरी एग्रो ने कच्चा माल न होने से बंद किया संयंत्र, JSW स्टील की डिबेंचर के जरिये 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

जुआरी एग्रो ने कच्चा माल न होने से बंद किया संयंत्र, JSW स्टील की डिबेंचर के जरिये 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड की स्थापना 1967 में हुई थी। यह जय किसान ब्रांड के नाम से उत्पादों की बिक्री करती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 23, 2020 13:01 IST
Zuari Agro shuts NPK plant due to non-availability of raw material- India TV Paisa

Zuari Agro shuts NPK plant due to non-availability of raw material

नई दिल्ली। दिग्गज उर्वरक कंपनी जुआरी एग्रो ने कच्चा माल उपलब्ध नहीं होने की वजह से अपने एनपीके संयंत्र को बंद कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जुआरी एग्रो ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कच्चा माल नहीं होने के चलते कंपनी ने अपने एक संयंत्र (एनपीके) को बंद कर दिया है।

संयंत्र में परिचालन फिर से चालू होने पर हम सूचना देंगे। जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड की स्थापना 1967 में हुई थी। यह जय किसान ब्रांड के नाम से उत्पादों की बिक्री करती है।

जेएसडब्ल्यू स्टील की डिबेंचर के जरिये 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

जेएसडब्ल्यू स्टील की गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील ने गुरुवार को बंबई शेयर बाजार को बताया कि इस राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, सामान्य कंपनी कामकाज और पूंजीगत खर्च समेत अन्य मद में किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने 10,000 सूचीबद्ध, सुरक्षित, विमोचनीय, गैर परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की अनुमति दी है। एक डिबेंचर का मूल्य 10,00,000 रुपए है। इनका कुल मूल्य 1,000 करोड़ रुपए बैठेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement