Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IPO की अपार सफलता के बाद Zomato ने अमेरिका से समेटा कारोबार, सहयोगी कंपनी को किया बंद

IPO की अपार सफलता के बाद Zomato ने अमेरिका से समेटा कारोबार, सहयोगी कंपनी को किया बंद

जोमैटो का गठन 2008 में हुआ था। इस समय कंपनी देश के 525 शहरों में रेस्त्रां में तैयार व्यंजनों के पार्सल का वितरण कर रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 20, 2021 13:54 IST
Zomato winds up US based step down subsidiary Zomato USA LLC- India TV Paisa
Photo:PTI

Zomato winds up US based step down subsidiary Zomato USA LLC

नई दिल्‍ली। ऑनलाइन खाना ऑर्डर और डिलीवरी की सुविधा देने वाले प्‍लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी सहयोगी जोमैटो यूएसए एलएलसी को खत्‍म कर दिया है और वहां से अपना कारोबार समेट लिया है। जोमैटो ने नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी की स्‍टेप-डाउन सब्सिडियरी जोमैटो यूएसस एलएलसी को खत्‍म कर दिया गया है और उसका कारोबार समेट लिया गया है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि जोमैटो यूएस एलएलपी कंपनी की मैटेरियल सब्सिडियरी नहीं थी और न ही इसकी कोई कारोबारी गतिविधि थी। इसके बंद होने से कंपनी के टर्नओवर/रेवेन्‍यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नियामकीय सूचना में कहा गया है कि कंपनी को 18 अगस्‍त, 2021 को जोमैटो यूएसए एलएलसी को खत्‍म करने की बारे में प्राधिकरण से पत्र मिला था, जो 17 अगस्‍त, 2021 से प्रभावी है।   

जोमैटो पेमेंट्स का हुआ गठन

जोमैटो ने हाल ही में जोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लि. के नाम से पूर्ण अनुषंगी इकाई बनाई है। भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के तहत कंपनी का गठन भुगतान एग्रीगेटर सेवाएं और भुगतान गेटवे सेवाएं प्रदान करने के कारोबार को चलाने के लिए किया गया है। जोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लि. (जेडपीपीएल) का गठन 10-10 रुपये के 10,000 इक्विटी शेयर यानी कुल एक लाख रुपये से किया गया है।

पहले ही दिन एम-कैप हुआ 1 लाख करोड़ के पार

जोमैटो का शेयर अपने पहले कारोबारी दिन में 76 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 66 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था। शेयर भाव के हिसाब से कंपनी का बाजार मूल्यांकन एक समय एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया। जोमैटो के शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 51. 31 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 115 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयर 81. 57 फीसदी की उछाल के साथ 138 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यहशेयर अंत में 65. 59 प्रतिशत की तेजी के साथ 125. 85 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

जोमैटो का गठन 2008 में हुआ था। इस समय कंपनी देश के 525 शहरों में रेस्त्रां में तैयार व्यंजनों के पार्सल का वितरण कर रही है। कंपनी 23 अन्य देशों में नेटवर्क है। इसके साथ करीब 3.90 लाख सक्रिय रेस्त्रां जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें: Kia ने बनाया रिकॉर्ड, दो साल में बेच डाली इतनी Seltos

यह भी पढ़ें: IOCL ने आम जनता को किया सावधान, इन जगहों पर बिक रहा है नकली बायो-डीजल

यह भी पढ़ें: तालिबान के हाथ लगा जमीन में छुपा एक बड़ा खजाना, इसलिए चीन कर रहा है मदद

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास भी है बैंक लॉकर तो जरूर पढ़ें ये खबर, 1 जनवरी 2022 से बदलने जा रहे हैं नियम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement