नई दिल्ली। ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है और उनका नाम वेटलिस्ट में है तो एयर इंडिया ऐसे ट्रेन यात्रियों को हवाई सफर का मौका देगी। इसके लिए यात्रियों को ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास किराये के बराबर शुल्क का भुगतान करना होगा।
एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वनी लोहानी ने बुधवार को बताया कि एयर इंडिया ने आईआरसीटीसी के साथ एक एग्रीमेंट किया है, जिसके तहत आईआरसीटीसी एयर इंडिया के टिकटों की बिक्री करेगी। लोहानी ने बताया कि कोई भी यात्री, जिसे ट्रेन का कन्फर्म टिकट नहीं मिला है, उसे अगले 24 घंटों के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट में टिकट बुक करने का विकल्प दिया जाएगा। ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास यात्री को इसके लिए एसी फर्स्ट क्लास के बराबर ही किराया देना होगा। वहीं ट्रेन के एसी टू क्लास के यात्री को एसी टू का किराया और 1500 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
तस्वीरों में देख्ािए भारत की लग्जरी ट्रेनों को
Luxury train in india
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
उन्होंने आगे बताया कि यह सुविधा अभी केवल राजधानी ट्रेन के लिए शुरू की गई है, जिसे बाद में और दूसरी ट्रेनों के लिए भी शुरू किया जाएगा। रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक नई दिल्ली-मुंबई राजधानी में नई दिल्ली से मुंबई का एसी फर्स्ट क्लास का सामान्य किराया 4,750 रुपए (वन-वे) है। इसमें एसी टू का किराया 2,865 रुपए है। इस तरह एसी टू यात्री को एयर इंडिया के टिकट के लिए 2865 रुपए के अलावा 1500 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।