Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. #Festivalseason: दिवाली पर खरीदना है 10 हजार से कम का स्‍मार्ट फोन, तो यहां हैं बेहतर विकल्‍प

#Festivalseason: दिवाली पर खरीदना है 10 हजार से कम का स्‍मार्ट फोन, तो यहां हैं बेहतर विकल्‍प

क्‍या इस बार दिवाली पर आप अपने लिए या अपने किसी खास के लिए मोबाइल फोन खरीदने जा रहे हैं। आइए हम करते हैं आपकी मदद सही फोन ढूढ़ने में।

Shubham Shankdhar
Updated on: November 05, 2015 16:55 IST
#Festivalseason: दिवाली पर खरीदना है 10 हजार से कम का स्‍मार्ट फोन, तो यहां हैं बेहतर विकल्‍प- India TV Paisa
#Festivalseason: दिवाली पर खरीदना है 10 हजार से कम का स्‍मार्ट फोन, तो यहां हैं बेहतर विकल्‍प

नई दिल्‍ली। क्‍या इस बार दिवाली पर आप अपने लिए या अपने किसी खास के लिए मोबाइल फोन खरीदने जा रहे हैं। बाजार में कई ब्रांड के अलग-अलग फीचर्स के सैकड़ों मोबाइल फोन का अंबार है। ऐसे में अपने लिए बेहतरीन फोन का चयन करना मुश्किल होगा। क्‍या आपका बजट भी सीमित है। हां, तो हमने आपके लिए इस दिवाली पर कुछ खास चुनिंदा स्‍मार्टफोन की लिस्‍ट तैयार की हैं। इस लिस्‍ट में से आपको अपने या अपने किसी खास के लिए स्‍मार्टफोन का चयन करने में मदद मिलेगी। हमनें यहां आठ ऐसे स्‍मार्ट फोन ढूढ़े हैं, जिनके फीचर्स किसी भी तरह से हाईएंड स्‍मार्टफोन से कम नहीं हैं।

ये भी पढ़ें –   #FestivalSeason: त्योहारी सीजन में होगी निवेशकों की ‘चांदी’, मिलेगा मोटा रिटर्न

माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640

ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज फोन 8.1
डिस्प्ले- 720×1280, 5 इंच
मेमोरी- 8GB एक्पैंडेबल
रैम- 1GB
प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 1.2GHz क्वॉड कोर
कैमरा- 8 MP ऑटोफोकस, 1MP फ्रंट
बैटरी- 2500mAh
बॉडी- 141.3×72.2×8.8mm
वजन-145 ग्राम, डुअल सिम

मोटो जी (सेकैंड जनरेशन 4जी)
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 5.0
डिस्प्ले- 720×1280, 5 इंच
मेमोरी- 16GB, नॉन एक्पैंडेबल
रैम- 1GB
प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 1.2GHz क्वॉड कोर
कैमरा- 8MP, 2MP फ्रंट
बैटरी- 2070mAh
बॉडी- 141.5×70.7x11mm
वजन-149 ग्राम, डुअल सिम
खासियतें- इंटरनल मेमोरी, LTE

गैलेक्सी ग्रैंड मैक्स
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.4
डिस्प्ले- 720×1280, 5.25 इंच
मेमोरी- 16GB, नॉन एक्पैंडेबल
रैम- 1.5GB
प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 410 1.2GHz क्वॉड कोर
कैमरा- 13MP, 5MP फ्रंट
बैटरी- 2500mAh
बॉडी- 146×74.8×7.9mm
वजन-161ग्राम, डुअल सिम

लेनोवो के3 नोट
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 5.0
डिस्प्ले- 1080×1920 पिक्सल्स, 5.5 इंच
मेमोरी-16GB इंटरनल, एक्पैंडेबल
रैम- 2GB
प्रोसेसर- ऑक्टा कोर 1.7 GHz कॉरटेक्स्ट-A53
कैमरा-13MP, 5MP फ्रंट
बैटरी- 3000mAh
बॉडी- 152.6×76.2x8mm
वजन- 150ग्राम, डुअल सिम, 4जी

आसुस जेनफोन 2 लेजर
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 5.0
डिस्प्ले- 720×1280 पिक्सल्स, 5.5 इंच
मेमोरी- 16GB इंटरनल, एक्पैंडेबल
रैम- 2GB
प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 410 1.2GHz क्वॉड कोर
कैमरा- 13MP, 5MP फ्रंट
बैटरी- 3000mAh
बॉडी- 152.5×77.2×10.8mm
वजन- 170 ग्राम, डुअल सिम, 4जी

माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सएल2 ए109
ऑपरेटिंग सिस्टम- वी4.4.2 किटकैट
डिस्प्ले- 5.5-इंच क्यूएचडी आईपीएस पैनल
मेमोरी- 4GB इंटरनल मेमोरी
प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्टज़ क्वाडकोर
रैम- 1GB
कैमरा- 5MP, 0.3 फ्रंट
बैटरी- 2500 mAh

रेडमी 2 प्राइम 4 जी
ऑपरेटिंग सिस्टम- वी4.4.4 किटकैट
डिस्प्ले- 4.7-इंच
मेमोरी- 16 जीबी इंटरनल मेमोरी
प्रोसेसर- 1.2GHz MSM8916 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410
रैम- 2 जीबी
जीपीयू- एडरेनो 306
कैमरा- 8MP, 2MP फ्रंट
बैटरी- 2200mAh, डुअल सिम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement