Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मौजूदा समस्या सिर्फ यस बैंक की, पूरे बैंकिंग क्षेत्र की नहीं: एसबीआई

मौजूदा समस्या सिर्फ यस बैंक की, पूरे बैंकिंग क्षेत्र की नहीं: एसबीआई

बृहस्पतिवार को रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर रोक का ऐलान किया

Written by: India TV Paisa Desk
Published : March 06, 2020 15:35 IST
SBI

SBI

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि यस बैंक की समस्या सिर्फ उसकी अपनी समस्या है, यह पूरे बैंकिंग क्षेत्र की समस्या नहीं है। रजनीश कुमार यह बात रिजर्व बैंक के दुवारा बृहस्पतिवार को यस बैंक पर रोक लगाने के फैसले पर कही। केंद्रीय बैंक ने देश में निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक के नया कर्ज बांटने, कर्ज पुनर्गठित करने और निवेश करने पर रोक के साथ-साथ उसके निदेशक मंडल को भी तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। इसके अलावा बैंक के ग्राहकों पर 50,000 रुपये मासिक तक निकासी करने की पाबंदी लगायी है।

बृहस्पतिवार देर शाम एसबीआई के निदेशक मंडल ने यस बैंक में निवेश अवसर तलाशने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक के बाद रजनीश कुमार ने संवाददाताओं को जानकारी दी कि  यस बैंक के लिए एक पुनर्गठन योजना जल्द लाई जाएगी । उन्होंने उम्मीद जताई कि यस बैंक के मुद्दे का समाधान बहुत जल्द हो जाएगा। कुमार ने साफ किया कि यह बैंकिंग क्षेत्र की दिक्कत नहीं है। यह सिर्फ बैंक से जुड़ी यस बैंक दिक्कत है। यस बैंक में एसबीआई के हिस्सेदारी खरीदने पर उन्होंने कहा कि बैंक को ऐसा करने की सैद्धांतिक मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement