नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक यस बैंक ने स्टॉक में 5 फीसदी की गिरावट के बाद अपने 100 करोड़ डॉलर यानी 6600 करोड़ रुपए के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) को टाल दिया। हालांकि, बैंक के एमएडी राणा कपूर ने नियमों का हवाला दिया। आपकों बता दें, बैंक ने बुधवार को ही इश्यू लाने का ऐलान किया था।
नियमों को बताया वजह
- बीएसई पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक में यस बैंक ने कहा स्टॉक मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव और नई क्यूआईपी गाइडलाइन की गलत व्याख्या की वजह से इश्यू टाल दिया गया है।
- यस बैंक के मुताबिक मर्चेंट बैंकर की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया।
- गुरुवार के कारोबार में यस बैंक का स्टॉक 5.32 फीसदी गिरा। जबकि, गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार 18 महीने की नई ऊंचाई पर बंद हुए हैं।
बुधवार को किया था QIP का ऐलान
- बुधवार को बैंक ने क्यूआईपी का ऐलान किया था।
- इसके जरिए बैंक की 6600 करोड़ रुपए जुटाने की योजना थी।
- इश्यू के लिए 1350 से 1410 रुपए का प्राइस बैंड तय किया गया था।
- स्टॉक 1330 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
- यह योजना साल 2016 की क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने की सबसे बड़ी योजना थी।
- साल 2016 में अब तक क्यूआईपी के जरिए 5 कंपनियों ने 700 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
- इससे पहले जून 2014 में यस बैंक ने क्यूआईबी के जरिए 2900 करोड़ रुपए जुटाए थे।
QIP खास निवेशको को जारी होते है शेयर
- क्यूआईपी के जरिए कंपनियां निश्चित कीमतों पर खास निवेशकों को शेयर जारी करती हैं।
- क्यूआईपी के रास्ते क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर कंपनियों में निवेश करते हैं।
- क्यूआईबी के अंतर्गत म्युचुअल फंड्स, विदेशी संस्थागत निवेशक आदि आते हैं।