Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. यश बैंक के CEO राणा कपूर नहीं बेचेंगे बैंक में अपनी हिस्सेदारी, बेटियों के नाम करेंगे शेयर

यश बैंक के CEO राणा कपूर नहीं बेचेंगे बैंक में अपनी हिस्सेदारी, बेटियों के नाम करेंगे शेयर

हाल ही में रिजर्व बैंक ने राणा कपूर को जनवरी 2019 तक यश बैंक से CEO & MD का पद छोड़ने का निर्देश दिया है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : September 28, 2018 16:24 IST
Yes Bank CEO said he will never sell his shares in bank

Yes Bank CEO said he will never sell his shares in bank

नई दिल्ली। यश बैंक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) राणा कपूर ने कहा है कि वह बैंक में अपने शेयरों को नहीं बेचेंगे। शुक्रवार को अपने ट्विटर हेंडल के जरिए उन्होंने यह घोषणा की है। राणा कपूर के पास यश बैंक के 4.34 प्रतिशत शेयर हैं। हाल ही में रिजर्व बैंक ने राणा कपूर को जनवरी 2019 तक यश बैंक से CEO & MD का पद छोड़ने का निर्देश दिया है। RBI के इस निर्देश के बाद राणा कपूर ने यह घोषणा की है।

राणा कपूर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि यश बैंक में नेतृत्व बदलाव होने पर भी वह बैंक और उसके प्रतिभागियों के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। राणा कपूर ने अपने साले अशोक कपूर के साथ मिलकर साल 2004 में यश बैंक की स्थापना की थी।

एक अन्य ट्वीट में राणा कपूर ने लिखा कि यश बैंक में अपने शेयरों को वसीयत के तौर पर अपनी 3 बेटियों और उनके बच्चों में बांट देंगे और उनसे निवेदन करेंगे कि वह इन शेयरों को कभी नहीं बेचें क्योंकि हीरा सदा के लिए होता है। शुक्रवार को शेयर बाजार में यश बैंक का शेयर 9.72 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 183.45 रुपए पर बंद हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement