नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के यस बैंक की बोर्ड मीटिंग मंगलवार को आयोजित हुई, जिसमें बैंक के नए सीईओ की तलाश के लिए एक सर्च पैनल गठित करने का फैसला किया गया। बोर्ड ने आरबीआई से मौजूदा सीईओ और एमडी राणा कपूर को 31 जनवरी 2019 के बाद एक्सटेंशन दिए जाने की भी मांग की है। उल्लेखनीय है कि बैंक के बोर्ड की यह बैठक आरबीआई के उस फैसले के बाद बुलाई गई थी, जिसमें केंद्रीय बैंक ने राणा कपूर को अगले तीन साल के लिए फिर से सीईओ और एमडी बनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
राणा कपूर बैंक के संस्थापक सीईओ हैं और वह 2002 से लगातार इस पद पर बने हुए हैं। यस बैंक बोर्ड के सदस्यों ने राणा कपूर के लिए और समय मांगा है ताकि बदलाव को आसानी से सुनिश्चित किया जा सके। वहीं बैंक ने कपूर के उत्तराधिकारी की खोज के लिए एक सर्च और सिलेक्शन कमेटी का भी गठन कर दिया है।
बैंक ने अपने एक बयान में कहा है कि बोर्ड मीटिंग में यह फैसला किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक से राणा कपूर को कम से कम 30 अप्रैल, 2019 तक का एक्सटेंशन दिया जाए, ताकि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ऑडिटेड वित्तीय लेखाजोखा को अंतिम रूप दिया जा सके।
बैंक ने कहा है कि नए सीईओ की खोज करने के लिए यह समय उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, बैंक एक ऐसा सीईओ चाहता है तो यस बैंक और उसके कार्य करने की शैली के अनुकूल हो। यस बैंक ने सीनियर ग्रुप प्रेसिडेंट रजत मोंगा और पराले मंडल को कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने का भी फैसला लिया है, जिनकी नियुक्ति आरबीआई की मंजूरी पर निर्भर होगी।